कल हो सकती है विधायक दल की बैठक, इधर शेखावत पहुंचे बजरंग बली की शरण में

अशोक शर्मा

Rajasthan CM: राजस्थान में बीजेपी 6 दिन से दिल्ली से लेकर जयपुर तक सीएम को लेकर मंथन कर रही है. वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली में मौजूद हैं. जहां उनकी पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. इसके बाद जेपी नड्डा ने अमित शाह से मुलाकत की. इस बीच पार्टी विधायकों की राय […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan CM: राजस्थान में बीजेपी 6 दिन से दिल्ली से लेकर जयपुर तक सीएम को लेकर मंथन कर रही है. वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली में मौजूद हैं. जहां उनकी पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. इसके बाद जेपी नड्डा ने अमित शाह से मुलाकत की. इस बीच पार्टी विधायकों की राय जानने के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावडे को इसका जिम्मा दिया गया है. माना जा रहा है कि रविवार को विधायक दल की बैठक हो प्रस्तावित मानी जा रही है.

इस बीच केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिह शेखावत आज दोपहर जूना खेड़ापति हनुमान मन्दिर पहुंचे. उन्होंने शनिदेव की प्रतिमा पर तेल भी चढ़ाया. साथ ही बजरंग बली के दर्शन भी किए.

उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के साथ प्रत्येक जनमानस की मंगलकामना की. शेखावत आज सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां पर लूणी विधायक जोगाराम पटेल, जोधपुर महापौर वनिता सेठ और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माला पहनकर स्वागत किया. जिसके बाद शेखावत विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. फिर चौपासनी स्थित जूनाखेड़ापति मन्दिर पहुंचे. जहां जूना खेड़ापति मंदिर के अध्यक्ष कमलेश पुरोहित ने स्वागत किया.

कौन होगा Rajasthan का नया CM? यहां पढ़िए Live अपडेट 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp