Alwar: शिवभक्तों की भीड़ पर डोरे डालने पहुंचने लगे नेता, चुनाव है भाई…

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Alwar: Leaders started reaching to lure the crowd of Shiv devotees, brother…

social share
google news

पांडाल में हजारों भक्तों का जमावड़ा है। मंच पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण का पाठ कर रहे हैं। इस भारी भीड़ को देख क्या कांग्रेस, क्या बीजेपी सारे दलों के नेताओं की भक्ति भावना भी जागृत हो चुकी है। क्योंकि इन भक्तों के जनसैलाब में उन्हें अपना वोटबैंक साफ-साफ नजर आ रहा है। कार्यक्रम भले ही धार्मिक हो लेकिन जब चुनाव आने वाले हो उसे सियासी बनने में देर नहीं लगती। भले ही लाखों की संख्या में मौजूद ये भीड़ कथा को सुनने आई हो लेकिन नेताओं के लिए ये बड़ा बोट बैंक साबित हो सकता है। यही वजह है कि 7 दिन चली इस शिव महापुराण में मंगलवार को जयपुर से चलकर महारानी अलवर पहुंचीं और कथा को सुनकर उसका आनंद लिया। साथ ही उन्होंने पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान महारानी ने मंच से लोगों को भी संबोधित किया। वसुंधरा ने ये भी कहा कि मनुष्य और मौसम एक जैसे कब बदल जाएं नहीं पता।

यह भी देखे...

Alwar: Leaders started reaching to lure the crowd of Shiv devotees, brother… 

    follow on google news
    follow on whatsapp