Alwar: इस छोटी सी गलती से दो मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह बिखरा, देखें LIVE Video
Live video of two storey house collapse: दरअसल पड़ोसियों ने मना करने के बावजूद रात के अंधेरे में चुपके से अपने बेसमेंट की खुदाई कर दी. फिर क्या था. अगले सुबह नींव पर पड़ रहे दबाव के बावजू एक तरफ से मिट्टा का सपोर्ट हट जाने के कारण ईंटें बिखरने लगीं.
ADVERTISEMENT
Live video of two storey house collapse: दरअसल पड़ोसियों ने मना करने के बावजूद रात के अंधेरे में चुपके से अपने बेसमेंट की खुदाई कर दी. फिर क्या था. अगले सुबह नींव पर पड़ रहे दबाव के बावजू एक तरफ से मिट्टा का सपोर्ट हट जाने के कारण ईंटें बिखरने लगीं.
Alwar में एक ऐसा हादसा हो गया जिससे एक परिवार बेघर हो गया. देखते ही देखते उसका दो-मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. ये सबकुछ उसकी आंखों के सामने हुआ. दरअसल पड़ोसियों ने मना करने के बावजूद रात के अंधेरे में चुपके से अपने बेसमेंट की खुदाई कर दी. फिर क्या था. अगले सुबह नींव पर पड़ रहे दबाव के बावजू एक तरफ से मिट्टा का सपोर्ट हट जाने के कारण ईंटें बिखरने लगीं. आनन-फानन में मकान खाली कराया गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मकान गिरने ही वाला था. वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे चालू कर दिए और दो मंजिला मकान के गिरने की घटना को कैमरे में कैद कर लिया. पीड़ित मकान वाले ने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हादसे के बाद पहुंचे प्रशासन से पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है.
Watch LIVE video of two storey building collapse in Alwar
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT