BJP में महारानी का बड़ा क़द देखना चाहते हैं Ashok Gehlot, चुनाव से पहले जताई चिंता!

ADVERTISEMENT
Ashok Gehlot wants to see the Queen’s stature in BJP, expressed concern before the elections!
CM Ashok Gehlot ताल ठोंककर कहते हैं कि इस बार भी अपनी योजनाओं के दम पर कांग्रेस की सरकार रिपीट करवाएंगे, लेकिन कहीं ना कही अशोक गहलोत के दिल में वसुंधरा राजे के लिए छिपी हमदर्दी सामने आ ही जाती है। अशोक गहलोत वैसे तो ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के बहाने बीजेपी और मोदी सरकार को घेरते रहते हैं, लेकिन जब बारी वसुंधरा की आती है, तो अशोक गहलोत वसुंधरा पर सीधा हमला ना बोलकर बात मोदी पर घुमा जाते हैं। गहलोत जी कहते हैं कि अगर मोदी की सभा में कुर्सियां खाली दिखें तो समझ लीजिएगा का ये वसुंधरा जी के लिए शुभ संकेत है, और यही खाली कुर्सियां ही महारानी का भला भी कर सकती हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में एक के बाद जनता के लिए योजनाओं पर योजनाएं लॉन्च करते जा रहे हैं, क्यों कि वो ठान चुके हैं कि किसी भी कीमत पर राजस्थान में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस वाली परंपरा को तोड़ना है,लेकिन गाहे-बग़ाहे सीएम साहब कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं, जिससे लोग उन्हें वसुंधरा राजे का दोस्त कहने लगते हैं। वैसे गहलोत जी ये कहते रहे हैं कि राजस्थान में वसुंधरा राजे उनकी कट्टर सियासी विरोधी हैं। तो फिर क्यों गहलोत जी बार-बार महारानी का नाम लेते हैं। कुछ वक्त पहले महारानी से दोस्ती को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी सीएम पर सवाल उठा चुके हैं, इसके बाद भी गहलोत जी अपने सियासी मंचों से महारानी नाम लेकर उनके भले की ही बात करते हैं।
यह भी देखे...
Ashok Gehlot wants to see the Queen’s stature in BJP, expressed concern before the elections!