Rajasthan Vidhansabha: इन बच्चों के भाषण सुन अच्छे-अच्छे नेताओं के छूट जाएंगे पसीने! वीडियो जमकर हुआ वायरल

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

दो दिन पहले 27 जुलाई को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. जब सदन में बच्चों ने मुद्दों पर बात रखी. बिल्कुल राजनेताओं की तरह तेज-तर्रार बोलते इन बच्चों ने हर किसी का ध्यान खींचा.

social share
google news

राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इन दिनों काफी बहसबाजी देखने को मिल रही है. लोकसभा चुनाव के बाद पेश हुए पूर्वणकालिक बजट पर बीजेपी ने अपनी उपलब्धियां गिनाई. जबकि कांग्रेस समेत विपक्ष में बैठे कई विधायकों ने बजट पर सरकार को जमकर घेरा. लेकिन 27 जुलाई को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. जब सदन में बच्चों ने मुद्दों पर बात रखी. बिल्कुल राजनेताओं की तरह तेज-तर्रार बोलते इन बच्चों ने हर किसी का ध्यान खींचा. दरअसल, यह वायरल वीडियो है विधानसभा में आयोजित युवा संसद का. जहां छात्र प्रतिभागियों ने विभिन्न मुद्दों पर पक्ष रखा. 

ऐसे ही छात्रा स्नेहा राठौड़ सहित कई विद्यार्थियों ने कोचिंग सेंटर उद्योग की एक खूब आलोचना की. छात्रों ने इन संस्थानों पर लाभ-संचालित संस्थाएँ बनने का आरोप लगाया और उन्हें छात्रों और अभिभावकों के प्रति शिकारी दृष्टिकोण वाली धन-छाप मशीनों की तरह बताया. उनके भाषण में हाल ही में हुए NEET पेपर लीक कांड पर भी चर्चा की गई. जिसमें व्यवस्थागत खामियों और छात्रों और कोचिंग उद्योग के बीच अस्वस्थ गतिशीलता को उजागर किया गया.  

यह भी देखे...

    follow on google news