Barmer: जारी है ‘Biparjoy’ तूफान का प्रलय, राजस्थान में कब तक रहेगा असर?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Barmer: Cyclone ‘Biparjoy’ continues to wreak havoc, how long will the effect last in Rajasthan?

social share
google news

तूफान की एंट्री के बाद रेगिस्तानी इलाकों से लगातार तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है। पहली तस्वीर में आप देखिए बाड़मेर जिले के सेड़वा इलाके में जहां एक कच्चा मकान पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया तो दूसरी तस्वीर में देखिए कि कैसे लोगों के घरों के ऊपर से छप्पर हवा में उड़ गए। सैकड़ों की तादाद में पेड़ गिर गए तो विद्युत पोल भी धराशायी हो गए। राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर जिले के सेड़वा इलाके में हुई। जहां पिछले 24 घंटों में रिकॉर्डतोड़ 150 एमएम बारिश दर्ज की गई है। तूफान प्रभावित इन इलाकों में पहले से ही सेना, बीएसएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात थी। लेकिन हालात बिगड़ने के बाद यहां एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है। बाड़मेर के जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि पिछले 12 घंटों से लगातार बारिश का दौर जारी है। हालात पूरी तरीके से काबू में है। लगातार प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रही है कि जहां पर घरों में या कहीं अत्यधिक जलभराव हो गया है, उन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए। कलक्टर के मुताबिक कितने गांव में बिजली गुल हो चुकी है इस बात को लेकर भी पता लगाया जा रहा है। तूफान की एंट्री के बाद कई गांव से संपर्क टूट गया था। लेकिन अब प्रशासन के संपर्क में है। अगले 12 घंटे हमारे लिए खतरनाक है। तूफान की स्पीड कमजोर जरूर हुई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। अगले 12 घंटे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Barmer: Cyclone ‘Biparjoy’ continues to wreak havoc, how long will the effect last in Rajasthan?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT