Barmer: मेवाराम, हेमाराम और हरीश चौधरी के गढ़ में गहलोत की हुंकार, ‘जय भारत सत्याग्रह’ का आग़ाज़!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Barmer: Gehlot’s shout in the stronghold of Mevaram, Hemaram and Harish Chaudhary, ‘Jai Bharat Satyagraha’ begins!

social share
google news

राजस्थान में बीजेपी अब पूरी तरह से एकजुट होकर चुनावी मोड में आ गई है, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार को रिपीट करवाने के लिए जनता के बीच जाकर ताबड़तोड़ रैलियां और सम्मेलन कर रहे हैं । संभाग स्तर पर सम्मेलनों के बाद अब मुख्यमंत्री गहलोत जिला स्तर पर ‘जय भारत सत्याग्रह’ शुरू कर रहें हैं और इस सत्याग्रह का आगाज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीमावर्ती जिले बाड़मेर से 6 अप्रैल को करेंगे। मकसद साफ है, राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द होने समेत अपनी सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाना, सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखविंदर रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मारवाड़ में कांग्रेस के गढ़ बाड़मेर में 6 अप्रैल को बहुत बड़ी जनसभा करने जा रहे हैं।

पार्टी में पायलट और गहलोत गुट के बीच सियासी बयानबाजी का दौर भी जारी है, पिछले दिनों मंत्री रामलाल जाट ने पायलट गुट पर निशाना साधा तो दूसरी तरफ गहलोत सरकार में मंत्री हेमाराम चौधरी ने पायलट गुट की ओर से रामलाल जाट पर पलटवार किया। इसी बीच अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 6 अप्रैल को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में बड़ी रैली करने आ रहे हैं। पिछले दिनों संभाग स्तरीय सम्मेलनों में कांग्रेस भीड़ नहीं जुटा भाई, इसको लेकर तमाम सवाल खड़े हुए, लेकिन, अब जिला स्तरीय सम्मेलनों के लिए विशेषकर ‘जय भारत सत्याग्रह’ कांग्रेस के गढ़ बाड़मेर को सबसे पहले चुना गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक मकसद ये भी है कि यहां पर कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन लगातार तीन बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। जब भी सीएम विजिट होती है तो मेवाराम जैन हजारों की तादात में लोग चुटकी में ही इकठ्ठा कर देते हैं। विधायक मेवाराम जैन पिछले 3 दिनों से जनसंपर्क पर आमजन से मुख्यमंत्री की सभा में आने के लिए न्यौता दे रहे हैं।

यह भी देखे...

Barmer: Gehlot’s shout in the stronghold of Mevaram, Hemaram and Harish Chaudhary, ‘Jai Bharat Satyagraha’ begins!

    follow on google news
    follow on whatsapp