बवाली बाबा का फिर से पारा गर्म! MLA बालमुकुंदाचार्य ने डॉक्टर्स को लगाई जमकर लताड़, Video वायरल

विशाल शर्मा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

एक बार फिर बवाली बाबा बालमुकुंदाचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ है.

social share
google news

राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा 40 डिग्री के पार है. लेकिन उससे भी ज्यादा गर्म पारा भाजपा के विधायक बालमुकुंद आचार्य (BJP MLA Balmukundacharya) का है. उनके आए दिन वीडियो वायरल (baba balmukundacharya viral video) होते रहते हैं और एक बार फिर बवाली बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में विधायक बालमुकुंदाचार्य अस्पताल के डॉक्टर को लताड़ लगा रहे हैं.

यह घटना जयपुर के गणगौरी अस्पताल का है. जहां गुरुवार को विधायक बालमुकुंदाचार्य औचक निरीक्षण पर पहुंचे. लेकिन अस्पताल की गैलरी में डॉक्टर की गाड़ी देखकर भड़क उठे. इसके बाद विपक्ष बाबा पर जमकर तंज कसा रहा है.

वायरल Video को लेकर दी ये सफाई

'राजस्थान तक' से खास बातचीत में सफाई देते हुए विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य ने कहा, "लोगों को लगता है कि मैं जोर से बोल रहा हूं जबकि उनकी आवाज ही ऐसी है और गला खराब है इसलिए तेज बोलना पड़ता है. अस्पताल में काफी असुविधाएं थीं और पोर्च के अंदर डॉक्टर्स की गाड़ियां खड़ी मिली. जबकि पोर्च में इमरजेंसी के समय कोई एक्सीडेंट और डिलीवरी केस आ जाए तो फिर वहां गाड़ी क्यों थी. इसी बात को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई और अब लापरवाह डॉक्टर्स पर एक्शन लेंगे."

महंत पर हमले को लेकर क्या बोले बालमुकुंदाचार्य?

हवामहल विधानसभा क्षेत्र में मंदिर के महंत पर हमले को लेकर बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और वह इसके बारे में जानकारी लेंगे. उनका दावा है कि कांग्रेस राज में पुजारियों पर हमले होते थे लेकिन रामराज्य में ऐसा कुछ नहीं होगा. वहीं कांग्रेस विधायक रफीक खान को लेकर उन्होंने कहा कि "मैं मेरा काम कर रहा हूं और मेरे काम में किसी का दखल नहीं चाहता. ना ही मैं किसी की राय लेता हूं, इसलिए उनका बीपी खराब है."

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp