Bharatpur: पिता को मारने वाली मां पूनम के लिए बच्चे भी कह रहे ऐसी बातें!

ADVERTISEMENT
Bharatpur: Children are also cursing mother Poonam who killed her father!
wife who killed her husband is being cursed by children: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur news) में सीआरपीएफ में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपने साथी कांस्टेबल के साथ मिलकर पति की हत्या (Murder) कर दी. उसके बाद अब अपने कातिल मां के खिलाफ उसके ही बच्चों में आक्रोश है. बच्चे कह रहे हैं कि मां को दंड मिलना चाहिए. गौरतलब है कि महिला कांस्टेबल पूनम ने अपने प्रेमी राम प्रताप के साथ मिलकर अपने ही पति संजय की हत्या विगत 31 जुलाई को कर दी थी.
Bharatpur: Children are also cursing mother Poonam who killed her father!
यह भी देखे...
यह भी पढ़ें:
जिस पति ने कोचिंग कराकर बनाया कांस्टेबल, उसी की प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी हत्या