Kota: सीएम फेस पर वसुंधरा को लेकर क्यों बदले भवानी सिंह से सुर?

ADVERTISEMENT
Bhawani Singh Rajawat Exclusive Interview
प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का आज कोटा में दौरा था, राजे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली थीं, लेकिन अचानक अब वसुंधऱा दिल्ली जा रही हैं, बताया जा रहा है कि बीकानेर में 8 जुलाई को प्रस्तावित पीएम के दौरे को देखते हुए वसुंधरा किसी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो रही हैं। राजे के कट्टर समर्थक और पूर्व मंत्री भवनाी सिंह राजावत पहले वसुंधरा को सीएम का फेस बता रहे थे, अब राजावत भी कह रहे हैं कि सीएम के चेहरे का फैसला तो आलाकमान ही करेगा।
यह भी देखे...
Bhawani Singh Rajawat Exclusive Interview