पाकिस्तान गई Anju का बड़ा खुलासा, नसरूल्लाह से शादी नहीं की, पति के पास वापस लौटेगी!

ADVERTISEMENT
Big disclosure of Anju who went to Pakistan, did not marry Nasrullah, will return to her husband!
आज कल देश में प्यार का माहौल चल रहा है। और सावन के महीने में कुछ लोगों पर प्यार का ऐसा खुमार छाया है कि लोग अपना परिवार, देश और सरहद तक भूल जा रहे हैं। सीमा हैदर प्यार में पाकिस्तान से भारत आई तो अब अंजू प्यार में भारत की सीमा लांघकर पाकिस्तान पहुंच गई। अब इसे कहानी कहें या प्रेम कहानी, अंजू और नसरूल्लाह का किस्सा है ही कुछ ऐसा कि लोगों की दिलचस्पी खत्म नहीं हो रही। पहले खबर फैली की अंजू, नसरूल्लाह से शादी करने पाकिस्तान गई है। 21 जुलाई को अंजू घर में पति से जयपुर घूमने का बहाना करती है और वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान निकल जाती है। अंजू की मानें तो वो नसरूल्लाह से मिलने लाहौर गई है जो सिर्फ उसका दोस्त है। किसी सैलानी की तहर ही वो भी पाकिस्तान घूमने गई है और मीडिया में चल रही तमाम खबरें गलत हैं।
अब फेसबुक पर हुए नसरुल्ला से प्यार और शादी की खबरों के बीच अंजू और उसके पति अरविंद की एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें पति अरविंद जब अंजू को फोन लगाता है तो सामने से अंजू बोलती है हेलो डेविड। इस कॉल रिकॉर्डिंग के सामने आते ही मीडिया में खबरें चलने लगी कि आखिर ये डेविड कौन है, तो हम आपको बता दें कि ये डेविड कोई औऱ नहीं बल्कि अंजू का भाई है जिसके फोन से अरविंद ने अंजू को कॉल किया था।
यह भी देखे...
अब अंजू की तमाम खबरें सुनकर आप भी इस कश्मोकश में होंगे कि ये चल क्या रहा है। अंजू और नसरुल्लाह की प्रेम कहानी को आप जितना समझने की कोशिश करेंगे उतना ही उलझते जाएंगे। इसीलिए बस इतना समझिए कि अलवर की अंजू, अरविंद की पत्नी है जो नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई है। और उसने साफ किया है कि उसने नसरुल्लाह से शादी नहीं की है और ना करेगी, और वो जल्द अपने पति और परिवार के पास अलवर लौटने वाली है।
Big disclosure of Anju who went to Pakistan, did not marry Nasrullah, will return to her husband!