बीजेपी को याद आए बाबा? डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को मोदी देंगे तोहफा!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

bjp dausa mp kirodi lal meena viral video

social share
google news

किरोड़ी बाबा के दिल का दर्द बीजेपी आलाकमान तक पहुंच गया है तभी तो चर्चा है कि कर्नाटक चुनाव के बाद केन्द्र में कैबिनेट विस्तार होगा जिसमें किरोड़ी बाबा का भी नंबर लग सकता है। किरोड़ी बाबा ने बीते दिनों दौसा ने लोगों से कहा ही था कि मैं तो आपके लिए लड़ रहा हूं, नहीं तो मोदी के बगल में मंत्री बनकर बैठा होता। अब राजस्थान में चुनाव आने वाले हैं और चुनाव में तो जनता ही राजा होती है। अब ये तस्वीर देखिए जिसमें किरोड़ी बाबा कुछ कह रहे हैं और बिरला जी ध्यान से उनकी बात सुन रहे हैं। अब बाबा ने बिरला जी के कान में क्या कहा, वो तो किरोड़ी बाबा और बिरला जी ही जानते हैं लेकिन अब लोग कह रहे हैं शायद उनके बीच आने वाले कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हो कही है।

bjp dausa mp kirodi lal meena viral video

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp