गहलोत सरकार को घेरने के लिए बीजेपी ने कर ली पूरी प्लानिंग, अब करेगी एग्जिक्यूट

ADVERTISEMENT
BJP has done complete planning to surround Gehlot government, will now execute
मरुधरा का रण जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी कमर पूरी तरह कस ली है. गहलोत सरकार को घेरने की कवायद को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक भी हो चुकी है. गहलोत सरकार को स्थानीय मुद्दों के साथ घेरने के अलावा राजस्थान में एक बार फिर से बीजेपी के बड़े नेताओं की सभाएं भी आयोजित की जाएगी. इस महीने के अंत में बीजेपी के तीन बड़े नेता राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द पीएम नरेन्द्र मोदी का भी एक बार फिर से राजस्थान दौरा तय हो सकता है. वहीं बीजेपी अगले महीने ‘पोल खोल अभियान’ का भी आगाज करेगी.
इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बीजेपी सड़कों पर उतर कर आर-पार की लड़ाई लड़ रही है. वहीं कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. प्रदेश बीजेपी की इस सक्रियता के बीच केन्द्रीय नेतृत्व प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं के जोश को हाई करने के लिए बैक टू बैक राजस्थान के दौरे पर आ रहे है.