बीजेपी विधायक ने धारीवाल से पूछा, एक आंख बंद करके काम क्यों करते हो?

ADVERTISEMENT
shani dhariwal, sandeep sharma, kota water problem, kota news
कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर पर ही जल व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए धरना दिया संदीप शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से भी कई बार योजनाओं के लिए पैसा भिजवा दिया गया लेकिन इनकी मनसा ठीक नहीं है राजस्थान सरकार से भी 125 करोड़ रुपए की पीसीआर बन चुकी थी लेकिन उसका भी अभी तक कोई काम जारी नहीं हुआ है यूआईटी सरकार के ऊपर पालक सकती है तो सरकार यूआईटी के ऊपर भाला फेंक देती है लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हो पा रहा है। संदीप शर्मा ने शांति धारीवाल के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जी का पूरा ध्यान सिर्फ कोटा उत्तर पर है वहां पर तो पानी चौथी मंजिल पर भी पहुंच जाता है लेकिन रामगंजमंडी हो लाडपुरा हो या फिर कोटा दक्षिण के बाद वहां पर चंबल नदी होने के बावजूद पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है सरकार बार-बार कहती है कि चंबल नदी है चंबल नदी है लेकिन जनता पानी पीने के लिए चंबल नदी में कूदकर पानी नहीं पी सकती इसलिए फिल्टर पानी की व्यवस्था की जाए और 40 साल से जो पानी के पाइप हैं उनको भी नहीं बदला गया है जिसके लिए पैसा पास भी हो चुका है लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं है और अगर इसी तरीके से चलता रहा तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है क्योंकि हमारी कई जल की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। बीजेपी विधायक महेश जोशी ने कहा कि यूआईटी ने नाले और जमीन बेचकर करोड़ों रुपए कमाए हैं लेकिन उन पैसों का सिर्फ कोटा उत्तर का ही विकास हुआ है बाकी कहीं भी मंत्री जी का ध्यान नहीं है मंत्री का ध्यान सिर्फ एक तरफा हो चुका है ऐसे में अब बाकी क्षेत्र की जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Sandeep Sharma, BJP MLA from Kota South, reached with the workers and staged a sit-in to improve the water system. Sandeep Sharma said that money was sent several times by the central government for schemes, but their intentions were not right. A PCR of Rs 125 crore was made from the Rajasthan government too, but no work has been done for it yet. If the UIT can raise the government, then the government throws a spear at the UIT, but no work is being done on the ground. . Accusing Shanti Dhariwal, Sandeep Sharma said that the minister’s full attention is only on Kota North, there the water reaches even on the fourth floor, but Ramganjmandi, Ladpura or after Kota South there is Chambal river there. Despite people are craving for water, the government repeatedly says that Chambal river is Chambal river, but the public cannot drink water by jumping into the Chambal river to drink water, so filter water should be arranged and the water which has been flowing for 40 years There are pipes, they have not been changed, for which the money has been passed, but the intention of the government is not right, and if it continues in this way, the government may have to bear the brunt of it, because many of our water problems have not been solved. So we will fight from side to side. BJP MLA Mahesh Joshi said that UIT has earned crores of rupees by selling drains and land, but only Kota North has been developed with that money; The people of the rest of the region are facing great difficulties.