Congress के गढ़ शेखावाटी में उप-चुनाव, BJP की जीत, चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका!

ADVERTISEMENT
By-election in Congress bastion Shekhawati, BJP’s victory, another blow to Congress before elections!
कोई भी उपचुनाव किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के लिए चुनौती से कम नहीं होता। खासकर तब जब विधानसभा के चुनाव सर पर हों। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है.. 4 साल से गहलोत जनता की भलाई का दावा कर रहे हैं। और गहलोत का यही दावा भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनौती बन रहा है। इसी बीच फतेहपुर-शेखावटी में बीजेपी को चुनौती से पार पाया है प्रताप सिंह ने। जी हां.. भाजपा के प्रताप सिंह ने फतेहपुर के पचांयत समिति के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को पटखनी दे दी। प्रताप सिंह ने कांग्रेस के योगेश को 217 वोटों से हराकर फतेहपुर पंचायत समिति के ठेडी ग्राम पंचायत में बीजेपी का झंडा गाड़ दिया। ये हैं बीजेपी के प्रताप सिंह जिन्होंने चुनाव से पहले ही कांग्रेस को हार का स्वाद चखा दिया। पंचायत समिति के पूर्व सदस्य जयदेव ठेडी के निधन से खाली हुई सीट अब बीजेपी के खाते में जा चुकी है। उपचुनाव में जहां कांग्रेस के योगेश को 1726 वोट मिले वहीं बीजेपी के प्रताप सिंह ने 1946 वोट पाकर शानदार जीत दर्ज कर ली। फतेहपुर में जीत के बाद न सिर्फ प्रताप सिंह बल्कि उनके समर्थक भी पूरे जोश में हैं। जीते पंचायत समिति का चुनाव और प्रताप सिंह ने तो सीधा विधानसभा का दावा ठोक दिया। प्रताप सिंह ने कहा कि राजस्थान की जनता अब गहलोत के कुशासन से ऊब चुकी है, गहलोत का जाना तय है और पब्लिक एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है।
हालांकि भारतीय जनता पार्टी का ये दावा कोई नया नहीं है, देखना ये होगा इस बार राजस्थान की जनता वही 5-5 साल वाला रिवाज या गहलोत का राज, किसे दोहराती है।
यह भी देखे...
By-election in Congress bastion Shekhawati, BJP’s victory, another blow to Congress before elections!