राजस्थान में लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर लगी मुहर! इन नामों पर पार्टी खेल सकती है दांव

ADVERTISEMENT
दिल्ली में 11 मार्च को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. सीईसी की बैठक के बाद अब सूची जारी हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में राजस्थान की 9 सीटों पर उम्मीदवार तय किए गए हैं.
राजस्थान को लेकर कांग्रेस के लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक 11 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. बैठक में राजस्थान के टिकटों को लेकर भी फैसला होने की बात कही जा रही है. सीईसी की बैठक के बाद अब सूची जारी हो जाएगी. कांग्रेस (congress) सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में राजस्थान (rajasthan) की 9 सीटों पर उम्मीदवार तय किए गए हैं.
जिसमें बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में आए चूरू सांसद राहुल कस्वां का भी नाम है. साथ ही झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, टोंक-सवाई माधोपुर से हरीश मीणा, जालौर-सिरोही से वैभव गहलोत, बीकानेर से गोविंद मेघवाल, झालावाड़-बारां से प्रमोद जैन भाया, भरतपुर से संजना जाटव और चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना के नामों पर लगभग सहमति बन गई है. कांग्रेस आज लिस्ट जारी करके इन सब नामों पर अंतिम मुहर लगा सकती है.