राजेंद्र राठौड़ पर हमलावर राहुल कस्वां ने वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान, राजस्थान की सियासत में भूचाल!

ADVERTISEMENT
चूरू से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ पर हमलावर नजर आ रहे हैं. उन्होंने खुलकर आरोप लगाते हुए कहा कि राठौड़ ने चुनाव से 2 महीने पहले ही उनका टिकट कटवाने की प्लानिंग कर ली थी और बाकयदा उनके विकल्प के तौर पर देवेंद्र झाझरिया को तैयार करने में जुटे हुए थे. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी नेतृत्व के कई फैसलों पर भी सवाल उठाए.
चूरू से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ पर हमलावर नजर आ रहे हैं. उन्होंने खुलकर आरोप लगाते हुए कहा कि राठौड़ ने चुनाव से 2 महीने पहले ही उनका टिकट कटवाने की प्लानिंग कर ली थी और बाकयदा उनके विकल्प के तौर पर देवेंद्र झाझरिया को तैयार करने में जुटे हुए थे. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी नेतृत्व के कई फैसलों पर भी सवाल उठाए.
कांग्रेस (Congress) सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लिए हमेशा आदर रहा है. लेकिन अब मैं उनके संपर्क में नहीं हूं. राजस्थान को जिसने भी लंबा नेतृत्व दिया है, मैं हर उस लीडर का आदर करता हूं. मैडम का नेतृत्व भी पूरे राजस्थान ने देखा है.
बता दें कि कस्वां परिवार और पूर्व मुख्यमंत्री के सियासी रिश्ते काफी मजबूत रहे हैं. शेखावाटी में राजे की राजनीति की धुरी में कस्वां समेत कई नेताओं का नाम शुमार रहा है.
वसुंधरा राजे को सीएम नहीं बनाए जाने पर कही ये बात
बीजेपी से बगावत कर चुके कस्वां ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी राय रखी. उन्होंने बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के फैसले पर कहा कि इस फैसले से पर मुझे कुछ नहीं कहना, वो पार्टी का फैसला था. लेकिन जिस तरह से वो फैसला लिया गया, उससे जनता के बीच में अच्छा संदेश नहीं गया. लोकसभा चुनाव के दौरान भी लोगों के मन में यह बात थी.