CM Bhajanlal ने रोक दी Gehlot के लोगों की सैलरी? इस तरह मुख्यमंत्री पर भड़क उठे युवा

नरेश बिश्नोई

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Rajasthan:पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान बजट सत्र 2023-24 में पशु मित्र योजना के तहत पशु मित्रों को लगाने की घोषणा हुई थी. इस घोषणा में पशु मित्रों की नियुक्ति तो कर दी गई लेकिन पिछले 3 महीने से पशु मित्रों को ना तो मानदेय मिल रहा है

social share
google news

CM Bhajanlal ने रोक दी Gehlot के लोगों की सैलरी ? Jalore-Sanchore के युवा CM Bhajanlal पर भड़के!

Rajasthan:पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान बजट सत्र 2023-24 में पशु मित्र योजना के तहत पशु मित्रों को लगाने की घोषणा हुई थी. इस घोषणा में पशु मित्रों की नियुक्ति तो कर दी गई लेकिन पिछले 3 महीने से पशु मित्रों को ना तो मानदेय मिल रहा है और ना ही उनका मासिक वेतन निर्धारित किया है. ऐसे में पशु मित्रों को वेतन और मानदेय नहीं मिलने के चलते वेतन की चिंता सता रही है.

यह भी देखे...

दरअसल, सांचौर जिला मुख्यालय पर पशु मित्र यूनियन सांचौर द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया. जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया कि सांचौर जिले में पशु मित्रों की नियुक्ति बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत हुई थी तथा 15 नवंबर 2023 को पशु मित्रों को राजकीय सेवा के लिए नियुक्त किया गया, जिसमें डिग्री धारी पशु चिकित्सक तथा डिप्लोमा धारी पशु कंपाउंडर शामिल हैं.

जो नियुक्ति से लेकर अब तक पशु मित्र राजकीय सेवा दे रहे हैं लेकिन बावजूद उसके आज दिन तक सरकार की ओर से पशु मित्रों का वेतन निर्धारण नहीं किया गया है और अभी तक कोई पारिश्रमिक दिया गया है. इसको लेकर पशु मित्रों में वेतन और मानदेय को लेकर चिंता बनी हुई है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण का मात्र ₹8 दिया जाता है, जो की फील्ड में आने-जाने के लिए वाहन का पेट्रोल भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर पशु मित्र यूनियन सांचौर के पशु मित्रों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp