CM Bhajanlal की पहली बैठक, कौन सा बड़ा फैसला ? Rajasthan Police को बड़ा आदेश!

ADVERTISEMENT
CM Bhajanlal’s first meeting, which big decision? Big order to Rajasthan Police!
Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री बनते ही सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं. दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली तक बैठक पर बैठक जारी है. पीएम मोदी से मिलकर सीएम भजनलाल जयपुर पहुंचे और सीधा गृह विभाग की बैठक ली. उन्होंने प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की बड़ी बैठक लेते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा की. बड़ी बात ये भी है कि इस बैठक में डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी शामिल थे. बता दें कि नया मंत्रिमंडल बनने से पहले सीएम भजनलाल की ये अब तक की सबसे बड़ी बैठक है.
बैठक के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा “राजस्थान के हर क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार कृतसंकल्पित है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की.”
यह भी देखे...
सीएम भजनलाल ने ऐलान कर दिया है कि उनकी सरकार प्रदेश में अपराध के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम करेगी. सरकार की पहली प्राथमिकता होगी अपराधियों और अपराध पर लगाम लगाना. सीएम भजनलाल ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के एक-एक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
हालांकि यहां सबसे बड़ा सवाल और इंतजार यही है कि सुरक्षा होगी कैसे? अब तक ना गृहमंत्री बना है और ना ही मंत्रfमंडल की कोई खबर है. ऐसे में राजस्थान की जनता भी टकटकी लगाई बैठी है कि भजनलाल अपनी सेना में किस-किसको क्या-क्या जिम्मेदारी देते हैं?
CM Bhajanlal’s first meeting, which big decision? Big order to Rajasthan Police!