गहलोत पर पायलट के प्रहार से कांग्रेस भी बराबर की घायल, चारों ओर सन्नाटा!
Congress equally injured due to pilot’s attack on Gehlot, silence all around!
ADVERTISEMENT
Congress equally injured due to pilot’s attack on Gehlot, silence all around!
पायलट ने कल जो रुप दिखाया उसके बाद कांग्रेस में खलबली मची है। सचिन पायलट ने कल जो ऐलान किया उसके बाद कांग्रेस में चारों ओर हड़कंप मचा है। सब चुप हैं, किसी कि जुबान नहीं खुल रही, मानो सबको सांप सूंघ गया हो। पायलट लंबे वक्त से चुप थे, अपने उपर हो रहे हमलों पर कोई जवाब नहीं दे रहे थे लेकिन जब बोले तो ऐसा बोले कि सबको शांत कर दिया। अब पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देने का ऐलान कर दिया है। 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी, गहलोत मुख्यमंत्री बने, बीजेपी को हराकर कांग्रेस को बंपर जीत मिली, और इसके लिए सचिन पायलट ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था। अब पायलट अपनी ही सरकार को कोस रहे हैं, काम ना करने से लेकर भ्रष्टाचार तक के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पायलट ने साफ-साफ लफ्जों में कह दिया कि पिछले 4 सालों में सीएम गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए। आखिरकार सचिन पायलट के सब्र का बांध टूट ही गया। जो बात उनके दिल में थी वो बाहर आ ही गई, गहलोत के खिलाफ पायलट का गुस्सा निकल ही गया। लेकिन पायलट के इन हमलों के बाद कांग्रेस में जो रायता फैलने वाला है उसका अभी किसी को अंदाजा नहीं। और इस रायते का स्वाद बीजेपी भी पूरा लेगी।
Congress equally injured due to pilot’s attack on Gehlot, silence all around!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT