कांग्रेस विधायक ने सदन में दीया कुमारी के लिए किया आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग, डिप्टी सीएम ने दिया करारा जवाब!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. बजट पेश होने से लेकर अब तक कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी को घेरने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं, बीजेपी नेता भी पलटवार करने से नहीं चूक रहे हैं. अब डिप्टी सीएम दीया कुमारी पर कांग्रेस विधायक की एक टिप्पणी से बवाल खड़ा हो गया है.

social share
google news

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. बजट पेश होने से लेकर अब तक कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी को घेरने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं, बीजेपी नेता भी पलटवार करने से नहीं चूक रहे हैं. अब डिप्टी सीएम दीया कुमारी पर कांग्रेस विधायक की एक टिप्पणी से बवाल खड़ा हो गया है. उनकी इस टिप्पणी के बाद दीया कुमारी भी गुस्से में नजर आई और उन्होंने वीडियो जारी कर प्रतिक्रिया दी. दरअसल, कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने दीया कुमारी के बजट भाषण पर टिप्पणी करते हुए उनके लिए बेचारी जैसा शब्द का प्रयोग कर दिया. आपत्ति जाहिर होने के बाद उनके भाषण के अंश को विधानसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया था. लेकिन इसे लेकर दीया कुमारी ने भी रिएक्शन दिया है.  

उन्होंने कहा कि "कांग्रेस विधायक का यह बयान पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. जब इनकी पार्टी सत्ता में थी, तब भी उनके मंत्री ने विवादित बयान दिए थे कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. आज इनके विधायक महिला वित्त मंत्री को 'बेचारी' कह रहे हैं."

"इन लोगों को आपत्ति है कि कोई महिला वित्त मंत्री कैसे बन गई"

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों को बड़ी आपत्ति है कि कोई महिला वित्त मंत्री कैसे बन गई. बीजेपी ने केंद्र और प्रदेश में महिला को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह बड़ा कदम है. उससे कांग्रेस को परेशानी है. इनकी सोच है कि महिला को सिर्फ घर पर बैठना चाहिए, उसे कोई पद नहीं मिलना चाहिए. मैं कांग्रेस नेता के इस बयान की कड़ी निंदा करती हूं.' 

शांति धारीवाल के बयान के जरिए भी कांग्रेस को घेरा!

वहीं, पूर्ववर्ती सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के विवादित बयान के जरिए भी डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को घेरा. बता दें कि धारीवाल ने रेप के मुद्दे पर सदन में बोलते हुए कहा था कि राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है. इसी बयान को याद दिलाते हुए दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है कि किस तरह के बयान कांग्रेस के विधायक दे रहे हैं. जब इनकी पार्टी सत्ता में थी तब भी इन्होंने महिला विरोधी बयान दिए थे. इनकी सरकार में जो मंत्री थे उन्होंने कहा था कि राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है. आज इनके एमएलए कह रहे हैं …बेचारी महिला वित्त मंत्री. 

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp