कांग्रेसी विधायक को खलने लगी पायलट से दूरी?

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Congress MLA started feeling distance from Pilot?

social share
google news

नेता कोई और नारे किसी और के लग रहैं हैं ये बात हैं टोंक जिले की जहा आलाकमान की तरफ से भेजी गई थी सहप्रभारी, अमृता धवन फीड़ बैक लेने के लिए और साथ में थे प्रशांत बैराव जो कभी पूर्व डिप्टी सीएम के नजदीक रहे और बाद में पायलट कैंप को छोड़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कैंप में शामिल हुए निवाई विधायक प्रशांत बैरवा को अब पायलट की चिंता सताने लगी है. विधायक बैरवा को अब पायलट से दूरी तरह खलने लगी है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि पिछले कुछ दिनों से पायलट को लेकर दिये जा रहे उनके बयान बता रहे हैं. कुछ दिनों पूर्व पत्रकार वार्ता में पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत में पायलट की महत्वपूर्ण भूमिका बताने वाले विधायक प्रशांत बैरवा ने एक बार फिर कांग्रेस के लिये पायलट को बेहद जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि गहलोत-पायलट मामले का जल्द से जल्द हल निकालना चाहिए.

Congress MLA started feeling distance from Pilot?

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp