Video: दौसा में किरोड़ीलाल मीणा के दावों के बीच उलझन में बीजेपी! बाबा के दर्द में सचिन पायलट भी साथ?

Sandeep Mina

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

दौसा लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस जीत के दावे कर रही है. बीजेपी के खेमे से डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जीत की जिम्मेदारी ली है. वहीं, कांग्रेस से उम्मीदवार मुरारीलाल मीणा भी काफी मजबूत दिखाई दे रहे हैं. 

social share
google news

दौसा लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस जीत के दावे कर रही है. बीजेपी (BJP) के खेमे से डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Kirorilal Meena) ने जीत की जिम्मेदारी ली है. वहीं, कांग्रेस से उम्मीदवार मुरारीलाल मीणा भी काफी मजबूत दिखाई दे रहे हैं. 

दरअसल, बीजेपी की मौजूदा सांसद जसकौर मीणा पार्टी कार्यक्रमों में नहीं दिखाई दी. जबकि किरोड़ीलाल मीणा के लिए कहा जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें देरी से तवज्जो दी गई है. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली बीजेपी की सरकार में भी किरोड़ीलाल मीणा को उचित जगह नहीं दिए जाने की चर्चा हैं.

 

 

इन सबके बीच कांग्रेस की ओर से प्रचार कमान दिग्गज नेता सचिन पायलट के हाथ रही. दौसा में उन्होंने धुंआधार प्रचार किया गया, जिसके चलते गुर्जर समुदाय का वोट मुरारीलाल मीणा के पक्ष में होने की बात कही गई है. 

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp