डूंगरपुर वाली दीपिका अपने प्रेमी के साथ विदेश भागी, बुर्के में फोटो हुआ वायरल

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Deepika of Dungarpur ran abroad with her lover, photo in burqa went viral

social share
google news

Allegation of love jihad case in dungarpur: पाकिस्तान वाली सीमा (seema haider) को ग्रेटर नोएडा वाले सचिन से प्यार हुआ, तो भिवाड़ी वाली अंजू (anju) पाकिस्तान के नसरुल्लाह के पास जाकर फातिमा हो गई. अब राजस्थान (rajasthan news) की दीपिका ने भी अपने प्रेमी इरफान हैदर के साथ कुवैत जाकर धर्म परिवर्तन कर लिया. एक के बाद एक इसी तरह की खबरें सामने आती जा रही हैं. जब दीपिका की बुर्का पहने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो घर वालों को इसकी जानकारी हुई.

डूंगरपुर की रहने वाली दीपिका भी दो बच्चों की मां है, दीपिका का पति मुंबई में जॉब करता है। दोनों बच्चों के साथ घर पर ही रहती थी और इलाज के लिए गुजरात या उदयपुर अक्सर जाती रहती थी. 10 जुलाई को दीपिका तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर गुजरात चली गई. 12 अगस्त को कई बार मुकेश की दीपिका से बात भी हुई. दीपिका खुद को हॉस्पिटल में भर्ती होना बताती रही. 13 अगस्त को दीपिका ने वाट्सऐप कॉल करके मुकेश से कहा- आप मेरे से परेशान रहते हो. इसलिए मैं बाहर आ गई हूं.

मुकेश मुंबई से डूंगरपुर के लिए रवाना हो गया। इतने में बुर्का पहने दीपिका और इरफान की फोटो वायरल हो गई. इरफान हिम्मतनगर के नवानगर गुजरात का रहने वाला है. जब दीपिका का पति मुंबई से घर आया तो घर चेक करने पर लाखों के जेवर और कैश भी गायब मिला. जिस पर उसने चीतरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस मामले को लेकर पाटीदार समाज और हिंदू संगठनों में आक्रोश है. इस संबंध में सोमवार को दीपिका के पति के नेतृत्व में जिला कलक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई. दीपिका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी का ब्रेनवॉश किया गया है. आपका इसे लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं.

यह भी देखे...

Deepika of Dungarpur ran abroad with her lover, photo in burqa went viral

    follow on google news
    follow on whatsapp