पायलट नहीं इस विधायक के नेता प्रतिपक्ष होने की चर्चा तेज, सामने आई ये बड़ी वजह

ADVERTISEMENT
राजस्थान में बीजेपी के मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद सबकी नजरें राजस्थान कांग्रेस पर टिकी हैं. आखिरकार कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की तस्वीर कब साफ होगी. अभी तक ये माना जा रहा था कि नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सचिन पायलट का नाम सबसे आगे था.
राजस्थान में बीजेपी के मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद सबकी नजरें राजस्थान कांग्रेस पर टिकी हैं. आखिरकार कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की तस्वीर कब साफ होगी. अभी तक ये माना जा रहा था कि नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सचिन पायलट का नाम सबसे आगे है. हालांकि इस दौड़ में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक शांति धारीवाल के नामों की भी जबरदस्त चर्चा थी. इन सबके बीच एक नाम को लेकर काफी सरगर्मी बढ़ गई है.
माना जा रहा है कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय का नाम सबसे आगे है. वजह है गांधी परिवार से इनकी करीबी. नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष को लेकर जल्द ही ऐलान होने वाला है. देखना ये होगा राजस्थान में अपनी सत्ता गवां चुकी कांग्रेस पार्टी किसके ऊपर दांव खेलती है.
Yes, after the expansion of BJP's cabinet in Rajasthan, all eyes are on Rajasthan Congress. As to when will the picture of Leader of Opposition in Congress finally become clear, the name of Mahendra Jeet Singh Malviya is currently the fastest and forward name for Leader of Opposition.