किस एक गलती की वजह से चुनाव हारती है कांग्रेस पार्टी? मुरारीलाल मीणा ने सब बता दिया

ADVERTISEMENT
मुरारीलाल मीणा ने कहा कि हम चुनाव इसलिए हारते हैं क्योंकि हम वोटिंग के दिन लापरवाही बरतते हैं.
कांग्रेस पार्टी के हालात इन दिनों अच्छे नहीं चल रहे हैं. एक के बाद एक कई राज्यों में पार्टी चुनाव हारती जा रही है. राजस्थान में भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे कद्दावर नेता होते हुए कांग्रेस पिछला विधानसभा चुनाव हार गई थी. अब कांग्रेस नेता मुरारीलाल मीणा ने इस हार के पीछे की वजह बताई है.
कांग्रेस नेता मुरारीलाल मीणा ने कहा, "हम चुनाव इसलिए हारते हैं क्योंकि हम वोटिंग के दिन लापरवाही बरतते हैं. यदि आप एक दिन लापरवाही नहीं बरतो तो हम गारंटी के साथ चुनाव जीत सकते हैं. हमारा एक भी व्यक्ति चुनाव नहीं हारेगा."
'कार्यकर्ता चाहें तो कांग्रेस जीत सकती है चुनाव'
यदि कार्यकर्ता बूथ पर ठीक से काम कर ले तो प्रत्येक बूथ पर 100 वोट बढ़ा सकता है. हमारे यहां 1965 बूथ हैं. इसका मतलब है कि एक लाख 95 हजार वोट आप बढ़ा सकते हो. और यदि आपने लापरवाही से 100 वोट कम कर दिए तो इतने ही वोट कम हो जाते हैं. अगर आप जीतना चाहते हो तो प्रण लो कि हर बूथ पर 100 वोट बढ़ाओगे.