Video: जुर्माना भरने के बाद श्याम रंगीला बोले- ‘गाय को भी मेरी एक्टिंग पसंद आई लेकिन मोदी जी को नहीं’

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

‘Even the cow liked my acting, but not Modi ji’ – Shyam Rangeela

social share
google news

जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी में मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला को वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने पर 11 हजार का जुर्माना भुगतान पड़ा. इस जुर्माने के बाद वो काफी हैरान है कि इंसानियत के नाते एक नीलगाय को कुछ खिलाने पर भी नोटिस मिल सकता है तो अब वो नील गाय के नजदीक जाने से भी कतराएंगे. यहीं नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हूबहू वीडियो बनाने पर ड्रॉल होने पर भी कहां कि ‘मैं एक कलाकार हूँ और मुझे कलाकार के नजरिए से देखा जाना चाहिए, मैं नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल सब की मिमिक्री करता हूं’.

राजस्थान के कॉमेडियन श्याम रंगीला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कर्नाटक टाइगर रिजर्व गए थे उन्हीं के जैसा 13 अप्रैल को एक वीडियो उन्होंने जयपुर के झालाना जंगल में शूट किया था, जो लोगों को काफी पसंद भी आया लेकिन उसके दो दिन बाद पता चला कि वीडियो में मोदी जी की तरह उन्होंने जो नीलगाय को दाना खिलाया वो उन्हें महंगा पड़ा है और उस पर कार्यवाही होगी. यह सब कुछ हुआ तो परिजन भी परेशान हुए और दर्शक भी इन सब चीजों से बचने की सलाह देते है, लेकिन वीडियो बनाते समय पता नहीं चलता और वो ओरिजनल पीएम मोदी के स्टाइल में आ जाते है. जब चालान कटा तो पता चला कि हम आम इंसान है. अब तो नीलगाय दिख भी गई तो उससे दूर रहूंगा.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

वही वीडियो में पीएम मोदी की स्टाइल में नीलगाय को बुलाने पर कहां कि उन्होंने नीलगाय को उनकी तरफ आने का कहां तो वो दौड़ी चली आई. जब नीलगाय पास में आई तो उसे लगा कि यह तो अलग बंदा है, 56 इंच नहीं बल्कि 56 किलो का है. जिसके बाद 56 इंच का मानो उन्हें नोटिस दे दिया गया. उन्होंने कहां कि जो भावनाओं को ठेस पहुंचाए ऐसे वीडियो नहीं बनाते है सिर्फ इंजॉयमेंट के लिए बनाते है. जबकि एक आजकल ऐसे भी कॉमेडियन है जो धर्म पर मजाक बनाते है, कोई काले-गोरे पर कॉमेडी करता, तो कोई हाईट-वजन पर मजाक बना देते है जो कॉमेडी बना ही नहीं सकते. जबकि उन्होंने तो ऐसा कुछ किया भी नहीं सिर्फ राजनेताओं के बयानों को ही कॉमेडी बना देते है. जबकि उन्होंने ना कभी प्रधानमंत्री की बेइज्जती की और ना ही राहुल गांधी के बारे में कभी ऐसा कहां बल्कि जो उनकी इमेज़ है उस पर ही कॉमेडी करते है. श्याम रंगीला का दर्द है कि वो मीनिंग फुल कॉमेडी करने के बावजूद उन्हें इतना झेलना पड़ता है.

‘Even the cow liked my acting, but not Modi ji’ – Shyam Rangeela

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT