Hanumangarh: इधर पायलट उधर किसानों ने भी सरकार के सिर में दर्द किया!

ADVERTISEMENT
Farmer Protest Against Gehlot Government
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने आप को जादूगर कहते हैं, हनुमानगढ़ के किसान कह रहे हैं कि अगर थोड़ा जादू सीएम साहब नहरों पर भी कर दें तो उन्हें पानी मिल सकता है। जिला कलेक्ट्रेट पर पानी की मांग को लेकर रात को भी किसान धरने पर बैठे रहे। भाखड़ा क्षेत्र के किसान 1200 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर महापड़ाव डालकर बैठे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक इनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की है। किसानों ने कहा कि वो अपने हिस्से का पानी मांग रहे हैं ना की किसी और राज्य के हिस्से का पानी, किसानों ने चेतावनी भी दी है कि अगर उन्हें पानी नहीं मिलता है तो वो अब आर-पार की लड़ाई लड़े पर मजबूर होंगे।
यह भी देखे...
Farmer Protest Against Gehlot Government