3 बच्चों के बाप को विवाहिता से हुआ प्यार, फिर महिला के साथ जो किया वो जानकर सिहर जाएंगे आप

चेतन गुर्जर

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

इस प्रेम-प्रसंग में एक ट्विस्ट आ गया और महिला प्रेमी से दूर होने लगी.

social share
google news

कोटा (Kota crime news) में 3 बच्चों के पिता को एक विवाहिता से प्यार हो गया. उसके बाद इस प्रेम-प्रसंग (love affairs crime) में एक ऐसा ट्विस्ट आया कि मामला बिगड़ता चला गया. महिला प्रेमी से दूर रहने लगी और यह बात 3 बच्चों के पिता को बहुत बुरी लग गई. इसके बाद उनसे होश खो बैठा और फिर जिस हैवानियत को अंजाम दिया उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

पुलिस के मुताबिक, घटना कोटा ग्रामीण के सुकेत थाना क्षेत्र के सातलखेड़ी की है. अनिल नाम के विवाहित युवक का प्रेम प्रसंग एक दूसरी विवाहित महिला से पिछले 4 साल से चल रहा था. इस बात की भनक महिला के पति को लग गई. दोनों पति-पत्नी में बहस हुई और आखिरकार महिला मान गई और उसने अनिल से दोबारा बात न करने का फैसला किया. यही बात अनिल को बुरी लग गई और उसने खौफनाक कदम उठा लिया. 

दोनों साथ में करते थे मजदूरी

महिला और अनिल कोटा के स्टोन खदान में एक साथ मजदूरी करते हैं. काम करने के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इधर अनिल ने दोबारा महिला से बात करने की कोशिश की तो उसने इग्नोर किया. दोनों में इसी बात पर अनबन हो गया. कहानी में आगे क्या हुआ यह जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp