फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों राजस्थानियों के हुए मुरीद, इधर PM मोदी के देसी से ज्यादा विदेशी फैन्स!

ADVERTISEMENT
Rajasthan की राजधानी जयपुर में गुरुवार का नजारा अद्भुत था. खुली जीप पर पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों को देखने के लिए पब्लिक उमड़ पड़ी थी.
Rajasthan की राजधानी जयपुर में गुरुवार का नजारा अद्भुत था. खुली जीप पर पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों को देखने के लिए पब्लिक उमड़ पड़ी थी. मैक्रों भी उस शहर को कौतुहल की नजर से देख रहे थे जिसने अपनी विरासत को न केवल सहेज रखा है बल्कि वहां की परंपराएं और जीवनशैली पर अधुनिकता पूरी तरह से प्रभाव नहीं छोड़ पाई है. एक ही रंग में रंगी इमारतों, घाघरा चोली, टीका, चूड़ा पहने घूंघट में महिलाएं, कुर्ता-धोती-पायजामा में रंग-बिरंगे साफा में राजस्थान के रंग को देख मैक्रों के चेहरे पर गुलाबी रंग चढ़ गया था. देखें Video…
Crowd of public came for Modi-Macron in Jaipur, PM Modi’s foreign fans are more than local ones!