Rajasthan: गहलोत का फिर छलका चांदना-प्रेम, नाराज हुए तो अपनी गाड़ी में बिठा लिया!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Gehlot’s love for Chandna again, when he got angry, he made me sit in his car!

social share
google news

एक तरफ बैठे हैं सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और दूसरी तरफ हैं राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा। आपको लग रहा होगा हम चांदना के इस तरह मैच देखने की चर्चा क्यों कर रहे हैं, तो जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि कल जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल मैच चल रहा था। और ये मैच देखने मंत्री अशोक चांदना भी पहुंचे थे लेकिन उन्हें स्टेडियम के गेट पर ही रोक दिया गया। स्टेडियम के बाउंसरों ने चांदना के काफिले को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी.. और फिर क्या, इस बात पर चांदना इतने नाराज हुए कि वहीं गाड़ी से उतरे और सबकी क्लास लगा दी। राजस्थान पुलिस भी वहां मौजूद थी और चांदना ने पुलिस वालों को भी खूब लताड़ा। इसके बाद तो लगा कि चांदना गुस्से में तमतमाए वापस जा रहे हैं, लेकिन ना जाने गहलोत ने क्या जादू किया कि थोड़े ही देर बाद चांदना जी उनके बगल में बैठे नजर आए। रंधावा और वैभव गहलोत के बीच में चांदना जी टाइट होकर बैठे हैं.. चेहरे से झलक रहा है बैठने का मन नहीं लेकिन क्या करें सीट ऐसी है कि छोड़ के जा भी नहीं सकते। गहलोत ने न सिर्फ चांदना को मनाया बल्कि खुद अपनी गाड़ी में बिठाकर लाए। यही तो है सीएम गहलोत की जादूगरी, वो जिसपर चाहें जब चाहें अपना जादू कर सकते हैं। किसी नाराज को मनाना भी कोई गहलोत से सीखे, वो भी तब जब वो नाराज चांदना जैसा खास हो। गहलोत भी ज्यादा देर तक चांदना से खफा नहीं रह सकते। लेकिन अब सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं, सीएम साहब.. ऐसे ही सचिन पायलट को क्यो नहीं मना लेते। ऐसा ही कोई जादू पायलट पर क्यों नहीं कर देते। और अगर सही समय पर पायलट पर जादू कर देते तो वो आज आपसे नाराज ना होते। वो आपके खिलाफ ना होते, और राजस्थान कांग्रेस का ये हाल ना होता।

अब चांदना और गहलोत के झगड़े में लोग सचिन पायलट का नाम लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं। ट्वीटर पर एक यूजर ने लिखा.. यही तो गहलोत का स्टाइल है, जो चांदना ने आजमाया। जब दाल गलती न दिखे यानी “जलालत” महसूस हो तो चुपचाप भूमिगत हो जाओ… और जब मौका लगे तो पूरी ताकत से हल्ला बोलो। तब वो मिलता है, जो आप चाहते हो।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Gehlot’s love for Chandna again, when he got angry, he made me sit in his car!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT