Rajasthan: डोटासरा ने बताया 25 में से कौन-कौनसी सीटें जीत रही कांग्रेस? किया ये चौंकाने वाला दावा

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Rajasthan: 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले हार-जीत को लेकर राजस्थान में बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा दावा किया है.

social share
google news

Rajasthan: 4 जून को जारी होने वाले लोकसभा चुनाव (loksabha election result 2024) के नतीजों से पहले राजस्थान में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता हार-जीत को लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस अपनी जीत के दावे कर रही है तो बीजेपी क्लीन स्वीप की बात कह रही है. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने भी बड़ा दावा किया है.  

दरअसल, रविवार को एग्जिट पोल के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से सभी प्रदेशाध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशियों की जूम मीटिंग हुई. इस मीटिंग में डोटासरा ने कांग्रेस आलाकमान को 10-11 सीटों के जीतने का दावा किया है, उन्होंने कहा चूरू, झुंझुनू, बाड़मेर, दौसा, भरतपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, करौली-धौलपुर, नागौर, सीकर, बांसवाड़ा सहित 11-12 सीट कांग्रेस जीत रही है. 

 

 

इन 8 सीटों पर है कड़ी टक्कर

डोटासरा ने ऐसी 8 सीटों के नाम भी बताए हैं जहां बीजेपी से कड़ी टक्कर है. इनमें श्रीगंगानगर, कोटा, अलवर, जयपुर ग्रामीण, जालौर, सिरोही, जोधपुर बीकानेर और चित्तौड़गढ़ सीट का नाम शामिल है. वहीं डोटासरा ने यह भी दावा किया कि भाजपा केवल 7 सीटों पर सिमट जाएगी.   

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp