हेमाराम चौधरी के गढ़ Barmer में अपनी ताक़त दिखाएंगे हनुमान बेनीवाल!

ADVERTISEMENT
Hanuman Beniwal will show his strength in Hemaram Chaudhary’s stronghold Barmer!
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल 24 जून को बाड़मेर में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के गढ़ में बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी रैली करने वाले हैं. उससे पहले भोपालगढ़ के विधायक एवं आरएलपी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने गुरुवार को बाड़मेर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.राजस्थान तक से खास बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने कहा कि गहलोत सरकार जैसलमेर में जिस होटल में रुकी थी. वो होटल बजरी माफिया का ही था. ऐसे में सरकार अब बजरी माफिया का एहसान चुका रही है. गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ महंगाई राहत कैंप के माध्यम से आमजनता को राहत देने की बात कह रहे है तो दूसरी तरफ बजरी माफिया को सरकार ने खुली छूट दे रखी है. यही वजह है कि प्रदेश में बजरी माफिया मनचाही दरें वसूल रहे हैं. गर्ग ने कहा कि बजरी माफिया लीज और नियमों की मुताबिक खनन ना कर अवैध खनन कर रहे हैं. साथ ही 50 रुपए प्रति टन की रसीद देकर 500 से 600 प्रति टन वसूल रहे हैं. इससे जनता की कमर टूट रही है. गर्ग ने कहा कि बजरी माफिया के खिलाफ आरएलपी ने बाड़मेर के बालोतरा में 100 दिन धरना दिया था. लेकिन जनता को विशेष राहत नहीं मिली. अब इसी मामले को लेकर 24 जून को सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल धोरीमन्ना में सभा करने जा रहे हैं. आरएलपी की मंशा है कि बजरी की दरें को लेकर हो या किसी भी तरह का लोगों के साथ शोषण हो रहा है, पार्टी उनके साथ खड़ी है. गर्ग ने कहा कि गहलोत सरकार जैसलमेर के जिस होटल में सरकार बचाने के लिए ठहरी थी. वो होटल उसी बजरी माफिया का था. ऐसे में लगता है कि सरकार बजरी माफिया का एहसान चुका रही है. जनता बजरी माफिया की लूट से त्रस्त है लेकिन सरकार बजरी माफिया को सह देने में लगी हुई है. किसी पार्टी में गठबंधन के सवाल पर आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने कहा कि बीजेपी- कांग्रेस को छोड़कर कोई भी छोटी पार्टियां आरएलपी में आना चाहे तो उसका स्वागत है. अगले विधानसभा चुनाव में आरएलपी 200 सीटों पर चुनाव लडेगी और बीजेपी -कांग्रेस को कड़ी टक्कर देगी.
Hanuman Beniwal will show his strength in Hemaram Chaudhary’s stronghold Barmer!