खुद Bhilwara SP से सुनिए, लड़की से दरिंदगी की दास्तान…

ADVERTISEMENT
Hear from Bhilwara SP himself, the story of cruelty to a girl…
राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप और उसको कोयले की भट्टी में जला देने के मामले में पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनसे मामले का पूरा खुलासा हो चुका है। भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सीधू ने बताया कि पुलिस ने साइंटिफिक एविडेंस और अन्य सबूतों के आधार पर इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को विरुद्ध किया इन आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि इनमें से दो ने इस नाबालिग बच्ची के साथ गैंग रेप किया था, और इसके बाद उसके शरीर के टुकड़े कर एक तालाब में डिस्पोज किया और हाथ और कुछ भट्टी में जला दिए गए। उसी भट्टी में इस बच्ची का हाथ में पहनने का कंगन और पंजे की हड्डियां पुलिस को बरामद हुई थी। भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सीधू ने यह भी बताया कि आरोपियों में से जिन्होंने इस बच्चे के साथ गैंगरेप किया था उनकी पत्नियां और उनके परिजन भी इस शव को ठिकाने लगाने में शामिल थे शेष लोगों को भी पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी। एसपी ने यह भी कहा कि एफएसएल जांच और अन्य साइंटिफिक जांच के आधार पर पुलिस इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम के तहत शीघ्र फास्ट्रेक कोर्ट में चालान पेश कर सजा दिलवाने की कोशिश करेगी।
Hear from Bhilwara SP himself, the story of cruelty to a girl…