विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस को मिला एक और झटका, अमित शाह का राजस्थान को लेकर ये है गेम प्लान!

ADVERTISEMENT
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मिशन 25 को लेकर गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर औऱ बीकानेर दौरे पर हैं. बीजेपी सभी सीटें जीतने के लिए रणनीति बना रही है.
Amit shah: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में मिशन 25 को पूरा करने के लिए बीजेपी ने पूरा दम लगा दिया है. चुनाव से पहले अब पार्टी के बड़े नेताओं के दौरों की शुरुआत हो चुकी है, ताकि नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश बना रहे. गृह मंत्री अमित शाह कल बीकानेर पहुंच रहे हैं, अमित शाह पार्टी के सौ से ज्यादा नेताओं को जीत का अचूक मंत्र देने वाले हैं. शाह के साथ होने वाली इस बैठक में बीकानेर-श्रीगंगानगर के अलावा चूरू के भी पार्टी नेता मौजूद रहेंगे. बीकानेर संभाग की तीनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत का बड़ा प्लान बना रही है. बीकानेर, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ और चूरू लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही जयपुर से बीजेपी के नेता भी मौजूद रहेंगे. बैठक के बाद मंगलवार को ही अमित शाह बीकानेर से उदयपुर के लिए निकल जाएंगे. अमित शाह के साथ होने वाली इस मीटिंग में बीकानेर से बीजेपी के सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की मुख्य भूमिका नजर आएगी.