प्रतापगढ़ (Pratapgarh news) जिले के रोडवेज बस स्टैंड पर ग्रामीण महिला से छेड़छाड़ (molestation of women) करना एक युवक को भारी पड़ गया. दो ग्रामीण महिलाओ ने छेड़छाड़ करने वाले मनचले की जमकर धुनाई कर दी. महिलाओं ने सरेआम युवक को पीटती रहीं और वो हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा. इस वीडियो को वहां मौजूद भीड़ में किसी ने रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया. ये घटनाक्रम उस समय का है जब सोमवार शाम को दो महिलाएं रोडवेज बस में सफर करने के लिए बस स्टैंड पहुंची. इस दौरान एक मनचले ने एक महिला को छेड़ दिया. जिसमें महिला पहले गुस्से में आई और दूसरी महिला की तरफ इशारा करते हुए युवक को पकड़ा. फिर दोनों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. करीब 18 मिनट तक करती रहीं दवा महिलाओं ने मनचले को 18 मिनट तक पिटती रहीं. फिर उन्हें बस से जाना था. वे बस में चढ़ी और चली गईं. इस दौरान वहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. हालांकि महिलाओं ने मनचने के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. यह भी देखें: VIDEO: सरिस्का वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पैंथर ने लंगूर को दौड़ाकर दबोचा [https://www.rajasthantak.com/apna-rajasthan/video/leopard-hunted-langur-in-sariska-wildlife-sanctuary-video-goes-viral-936861-2024-03-20]