Video: श्रीगंगानगर में बेनीवाल ने ASI को सिखाया सबक, महिला से की थी बदसलूकी!

ADVERTISEMENT
In Shriganganagar, Beniwal taught a lesson to ASI, misbehaving with a woman!
Viral video of policeman in Sriganganagar: श्रीगंगानगर के घड़साना में ASI राम सिंह ने एक महिला के सीने पर धक्का मारकर उसे जमीन पर गिरा दिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. पुलिस वालों की खूब थू-थू हो रही है. सोमवार को जब हनुमान बेनीवाल श्रीगंगानगर के घरसाणा में जन हुंकार रैली करने पहुंचे तो इस घटना के बारे में सुनकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
यह भी देखे...
हनुमान बेनीवाल ने महिला की शिकायत सुनी इसके बाद पुलिस विभाग के बड़े अफसरों से मामले की शिकायत कर महिला को धक्का देने वाले आरापी एएसआई राम सिंह को लाइन हाजिर करवा दिया. बेनीवाल ने ट्वीट कर इस मामले को सबके सामने उजागर भी कर दिया. बेनीवाल ने अपनी पार्टी की ओर से पूछा है कि मुख्यमंत्री की क्या राजस्थान में महिलाओं का यही सम्मान होता है?
इस मामले में आरोपी पुलिस वालों की ओर से सफाई दी गई है कि जब चार सौ बीस के एक मुकदमा में आरोपी को गिरफ्तार करके लाया जा रहा था, तो आरोपी के परिजनों ने गांव में ही पुलिस का रास्ता रोककर राजकार्य में बाधा पैदा करने की कोशिश की थी. इस दौरान उनके साथ कहासुनी हुई थी, लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एएसआई राम सिंह ने महिला को धक्का देकर जमीन पर गिराया, जब कि ऐसे मामले को हैंडल करने के लिए महिला पुलिस का साथ हो ना जरूरी होता है. लेकिन एएसआई साहब पर खाकी का नशा ऐसा सवार था कि उन्होंने ये भी नहीं देखा उनके सामने एक महिला खड़ी है, जनाब हाथ पैर चलाने लगे, जिसका खामियाजा भी अब इन्हें उठाना पड़ रहा है.
In Shriganganagar, Beniwal taught a lesson to ASI, misbehaving with a woman!