‘INDIA गठबंधन से ही मोदी की हवा ख़राब, तो आगे क्या होगा’-Bhilwara में बोले गहलोत !

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

‘India alliance only spoils Modi’s air, then what will happen next’- Gehlot said in Bhilwara

social share
google news

राजस्थान में एक और लोक देवता का अवतार हुआ है, ये बात हम नहीं खुद राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री राम लाल जाट अपने मुंह से कह रहे हैं, राम लाल भीलवाड़ा की जनता से ये कहते दिखे कि जन जन का कल्याण करने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री आज के लोक देवता अशोक गहलोत जी का स्वागत कीजिए। राजस्व मंत्री ने अपने श्रीमुख से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना लोक देवता तेजाजी महाराज से कर डाली। अब सोचिए कि ऐसी तुलना के बाद तेजा जी के भक्तों की क्या प्रतिक्रिया आने वाली है। मंत्री जी मंच पर आते ही अति उत्साहित हो गए, सीएम साहब की तारीफ में शायद कोई और शब्द नहीं सूझा होगा, सो तेजी जी महाराज से ही तुलना कर दी। खैर गहलोत जी भी मंच पर आए, और खूब बोले, अपनी योजनाओं का खूब बखान किया। साथ ही बीजेपी और मोदी पर अपनी भड़ास निकालना भी नहीं भूले, निकालें भी क्यों ना….चुनाव जो हैं…भाषण के बाद जब मीडिया के सामने बैठे तब भी उनके निशाने पर मोदी ही रहे। इंडिया गठबंधन को लेकर भी गहलोत ने कह दिया कि सिर्फ एक गठबंधन बनने से ही मोदी और उनके मंत्रियों की हवा खराब हो गई है, बोली-भाषा ही बदल चुकी है।

यह भी देखे...

‘India alliance only spoils Modi’s air, then what will happen next’- Gehlot said in Bhilwara 

    follow on google news
    follow on whatsapp