Congress में भारत माता की जय के नारे लगाना अनुशासनहीनत है क्या?

ADVERTISEMENT
Is it indiscipline to raise slogans of Bharat Mata Ki Jai in Congress?
दरअसल जयपुर में आदर्श नगर सीट पर रायशुमारी के लिए पहुँची पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा के सामने विधायक रफ़ीक खान और दूसरे गुट भीड़ गए। हाथापाई के बाद नारेबाज़ी होनेलगी। दूसरा गुट भारत माता की जय के नारे लगा रहा था जिसके बाद आराधना मिश्रा ने कहा कि नारे लगाने का इतना हीं शौक़ है तो कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद के नारे लगाओ।ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी देखे...
Is it indiscipline to raise slogans of Bharat Mata Ki Jai in Congress?