'भर्ती क्यों नहीं...', अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायक ने विधानसभा में दागा सवाल
राजस्थान विधानसभा में सरकार और विपक्ष के बीच गहमागहमी नजर आ रही है. सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के सदस्य एक-दूसरे पर तंज कसते भी नजर आ रहे हैं. वहीं, बीतें 23 जुलाई मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया.
ADVERTISEMENT
राजस्थान विधानसभा में सरकार और विपक्ष के बीच गहमागहमी नजर आ रही है. सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के सदस्य एक-दूसरे पर तंज कसते भी नजर आ रहे हैं. वहीं, बीतें 23 जुलाई मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया.
राजस्थान विधानसभा में सरकार और विपक्ष के बीच गहमागहमी नजर आ रही है. सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के सदस्य एक-दूसरे पर तंज कसते भी नजर आ रहे हैं. वहीं, बीतें 23 जुलाई मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया. इस दौरान रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की गई. यह सवाल विपक्ष के सदस्य नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष के विधायक ने ही पूछे.
सिविल लाइंस से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने अपने ही सरकार से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के मोबाईल जांच लैब की स्थापना को लेकर सवाल किया.
बीजेपी विधायक ने कहा कि साल 2022 में अप्रैल से ड्रग ऑफिसर भर्ती का काम चल रहा है, अभी तक भर्ती क्यों नहीं हुई. इस पर कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा फूड सेफ्टी और ड्रग कंट्रोल अलग-अलग डिपार्टमेंट थे, अब इनको मर्ज कर दिया गया है. अब जल्दी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. जिसमें 300 नई पोस्ट लाई गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT