Jaipur: कांग्रेस MLA राम नारायण ने फिर दिलाई करप्शन की याद, पूछा- ‘सीएम चुप क्यों’?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Jaipur: Congress MLA Ram Narayan again reminded of corruption, asked- ‘Why is the CM silent’?

social share
google news

कोटा के पीपल्दा से कांग्रेस के विधायक राम नारायण मीणा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को जनता से वोट मांगने से पहले करप्शन पर कोई एक्शन लेना होगा, क्यों कि आज जनता की भावनाओं को समझना ज्यादा जरूरी है। मीणा ने तो ये तक कह दिया कि उनके संभाग कोटा में भी करप्शन ने पांव पसार रखे हैं, कई मंत्री तो ऐसे हैं तो सिर की चोटी से लेकर पांव के अंगूठे तक भ्रष्टाचार के रंग में रंगे हैं लेकिन ना जाने ऐसी क्या मजबूरी है जो मुख्यमंत्री जी सबकुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। राम नारायण मीणा पहले भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं, फीडबैक के दौरान उन्होंने प्रभारी रंधावा जी के सामने भी ये मुद्दा उठाया था, लेकिन ना जाने क्यों करप्शन पर सरकार अब तक मौन है।

Jaipur: Congress MLA Ram Narayan again reminded of corruption, asked- ‘Why is the CM silent’?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT