Jaipur Crime: महिला को अकेला पाकर ज़मीन पर पटका, फिर कांड करके फरार, CCTV में दिखा आरोपी!
Jaipur Crime: After finding the woman alone, she was beaten on the ground, then absconded after committing the crime, the accused was seen in CCTV!
ADVERTISEMENT
Jaipur Crime: After finding the woman alone, she was beaten on the ground, then absconded after committing the crime, the accused was seen in CCTV!
जयपुर का मानसरोवर इलाका, जहां एक महिला डॉक्टर को दिखाने के लिए घर से निकलती है, डॉक्टर को दिखाने के बाद महिला अपने आपार्टमेंट तक सही सलामत पहुंच भी जाती है, लेकिन महिला को इस बात की भनक तक नहीं थी कि दो युक उसका पीछा काफी देर से कर रहे थे, आने वाले खतरे की आहट से अनजान ये महिला अपनी सोसायटी में पहुंची है और जैसे ही पार्किंग में अपनी स्कूटी खड़ी करने लगती है, तभी एक अनजान शख्स इस महिला पर झपट पड़ता है। अचानक हुए इस वाकए से महिला बुरी तरह से सहम जाती है, बाइक पर आए दो बदमाश महिला के साथ हाथापाई करने लगे हैं। महिला से काफी देर तक हाथापाई के बाद ये बदमाश उसके गले में पड़ी सोने की चेन छीनकर मौके से फरार हो जाते हैं। इस घटना के बाद डरी सहमी ये महिला किसी तरह से उठकर अपने फ्लैट तक पहुंचती है और घरवालों को अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी देती है। इसके बाद जब सोसाइटी की पार्किंग में लगे सीसीटीवी के फुजेट चेक किया गया तो इस महिला के साथ हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया। इस वारदात के बाद ये महिला इतनी डर गई है कि किसी के साथ बात करने तक को राजी नहीं। इससे समझा जा सकता है कि अपराधियों को लेकर जयपुर के लोगों में कितना खौफ है।
Jaipur Crime: After finding the woman alone, she was beaten on the ground, then absconded after committing the crime, the accused was seen in CCTV!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT