जयपुर: ‘मरे हुए आदमी को भी परेशान कर रही सरकार, अरे किसी को तो पकड़ो’!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Jaipur: ‘Government is troubling even a dead man, at least catch someone’!

social share
google news

जयपुर के राम प्रसाद मीणा सुसाइड केस और गरमाता जा रहा है। 17 अप्रैल की सुबह राम प्रसाद ने अपनी जान दे दी थी, मंत्री महेश जोशी, होटल रॉयल शेरटन के मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी, लालचंद देवनानी, गिरधारी जी मंदिर के देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा सहित कई अन्य लोगों का नाम सुसाइड के लिए उकसाने में आया है। बाकायदा वीडियो बनाकर राम प्रसाद ने इनलोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पिछले 4 दिन से राम प्रसाद का शव कमरे में ही पड़ा है, जहां उसने सुसाइड किया था। मृतक के परिजनों का कहना है जीते जी तो राम प्रसाद को परेशान ही किया गया मरने के बाद भी उनके शव का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया जा रहा, सरकार पोस्ट मार्टम के लिए पहल नहीं कर रही, पीड़ित परिवार अब भी धरने पर इंसाफ पर मांग को लेकर अड़ा है।

Jaipur: ‘Government is troubling even a dead man, at least catch someone’!

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp