Audio related to Jaipur Municipal Corporation Heritage Viral: नगर निगम हैरिटेज से जुड़ा हुआ एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें दो लोगों के बीच हुई बातचीत में गहलोत सरकार के एक कद्दावर कैबिनेट मंत्री का जिक्र किया जा रहा है. हालांकि राजस्थान तक इस वायरल ऑडियो टेप की पुष्टि नहीं करता है. कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर ने खुद इस ऑडियो को सबके सामने रखा है. जयपुर नगर निगम हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर का आरोप है कि कुछ लोग गलत बयानबाजी करवाना चाहते हैं और उनके द्वारा गोद लेकर एक दिन की मेयर बनाई गई बच्ची इशिता के परिवारजनों को भड़का रहे हैं. मेयर ने इसे लेकर एक ऑडियो भी सबके सामने रखा जिसमें इशिता के पिता बनवारी बता रहें कि उनसे कुछ लोगों द्वारा संपर्क किया जा रहा है और उनसे बातचीत की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर भावुक होते हुए मेयर ने कहा कि इस बच्ची को गोद लिया गया है और उसकी कंडीशन बेहद खराब है. यह बच्ची एससी समाज से है और कई समय से मेरे से उनका जुड़ाव है, लेकिन इसके बावजूद इशिता के पिता बनवारी को फोन करके आखिर क्यों दबाव बनाया जा रहा है. इसकी शिकायत वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करेंगी. Jaipur: Munesh Gurjar brought the recording of the phone in front, created a stir, the matter reached Randhawa-Gehlot!