जयपुर : शाहरुख ने दिनेश को चाकू से मारा या गलती से हो गई हत्या? पुलिस ऑफिसर ने बताई पूरी सच्चाई

ADVERTISEMENT
जयपुर में विवाद के बाद दिनेश स्वामी की मौत के मामले में एडिशनल डीसीपी जयपुर वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत ने सच्चाई बताई है.
जयपुर (Jaipur Crime News) के शास्त्री नगर इलाके में ई-रिक्शा चालक के साथ विवाद होने के बाद स्कूटी सवार दिनेश स्वामी (Dinesh Swami Death) की हालत बिगड़ गई और फिर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पीड़ित युवक के परिवार वाले इस घटना को लेकर शास्त्री नगर थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे. इस बीच सोशल मीडिया पर यह भी वायरल किया जा रहा है कि उदयपुर की तरह चाकू से दिनेश स्वामी की हत्या हुई है. इन अफवाहों पर एडिशनल डीसीपी जयपुर वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत ने बड़ा बयान दिया है.
एडिशनल डीसीपी जयपुर वेस्ट (additional dcp jaipur west) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि रात को लगभग 10 बजे शास्त्री नगर की स्वामी बस्ती में स्कूटी और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई. इसके बाद उनमें हल्की मारपीट हो गई और इसके बाद वो अपने-अपने घर चले गए. ई-रिक्शा पर शाहरूख के साथ 2 अन्य युवक थे. स्कूटी चालक पर दो लोग थे जितेंद्र स्वामी और दिनेश स्वामी. घर जाने के बाद दिनेश स्वामी की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. रिक्शा चालक शाहरुख को उसी रात पुलिस ने डिटेन कर लिया था.
चाकूबाजी जैसी कोई घटना नहीं हुई: एडिशनल DCP
सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर बात करते हुए एडिशनल डीसीपी जयपुर वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि दिनेश स्वामी का अभी पोस्टमॉर्टम होना बाकी है. इसके बाद गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे. फिर डिटेन किए हुए व्यक्तियों की गिरफ्तारी होगी. उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि जयपुर में उदयपुर की तरह चाकूबाजी जैसी कोई घटना नहीं हुई है.