Jaipur: नाम ग़ुम जाएगा, चेहरा कौन सा बदल जाएगा, गहलोत Vs पायलट, रंधावा की कैंची तैयार है!

ADVERTISEMENT
Jaipur: The name will be lost, which one will change the face, Gehlot Vs Pilot, Randhawa’s scissors are ready!
प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के कई विधायकों मंत्रियों के लिए चौंका देने वाली खबर आई है। जिसके मुताबिक अब चुनाव में कुछ माह बचे हैं ऐसे में कई मंत्रियों और विधायकों के टिकटों पर खतरा मंडराना शुरु हो चुका है। कहा जा रहा है की कांग्रेस ने एक सर्वे करवाया है। जिसके मुताबिक जिन विधयाकों की हालत कमज़ोर है उनके टिकट कट सकते हैं। जानकारी के मुताबिक 50% से ज्यादा मंत्री-विधायकों की स्थिति खराब है ।लगभग 90 से ज्यादा के टिकट कटेंगे। सर्वे में सरकार से ज्याद मंत्री विधायकों को लेकर एंटी इंकंबेंसी सामने आई है। 50% से ज्यादा मंत्री-विधायकों को लेकर एंटी इंकंबेंसी सामने आई है। खुद प्रभारी रंधावा ने वन-टू-वन में मंत्री-विधायकों से कह डडाला आप जीत नहीं पाएंगे। जिसके तहत कांग्रेस अब नए चेहरों को मैदान में उतार सकती है।
कांग्रेस की रणनीति के मुताबिक जो सीटें कमजोर है वहां कांग्रेस पुरान चेहरे पर दांव लगाने के बजाए नए चेहरों को मैदान में उतारेगी। जिसके तहत 93 कमजोर सीटों पर अभी से कांग्रेस ने नए चेहरों की तलाश शुरू कर दी है। 93 में से 52 सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस 2008, 2013 और 2018 में हुए पिछले तीन चुनाव लगातार हारी है। वहीं 41 सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस 2008 में जीती लेकिन उसके बाद 2013 और 2018 के चुनाव में हारी।वहीं, जातिगत आधार वाली सीटों पर बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।
यह भी देखे...
Jaipur: The name will be lost, which one will change the face, Gehlot Vs Pilot, Randhawa’s scissors are ready!