Jaipur: Khachriyawas ने गहलोत से क्यों कहा, – ‘हमें तोड़ो मत, जोड़ो’? Press Conference LIVE

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Jaipur: Why did Khachriyawas tell Gehlot, – ‘Don’t break us, join us’? Press Conference LIVE

social share
google news

चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों का ऐलान कर मास्टर स्ट्रोक जरूर खेला था. जिसमें उन्होंने जयपुर को भी दो हिस्सों में बांटकर जयपुर उत्तर और जयपुर पश्चिम जिला बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद अब उन्हीं के कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने एक बार फिर इसका विरोध किया है. मंत्री ने कहा कि जयपुर के सम्मान में हम जयपुर के टुकड़े नहीं होने देंगे.

जयपुर के सिविल लाइंस में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को प्रेसवार्ता करके बताया कि जयपुर की जनता लगातार मांग कर रही की जयपुर के दो टुकड़े नहीं होने चाहिए. इसको लेकर सभी लोगों ने मिलकर अभियान चला रखा है. जयपुर के लोगों का आंदोलन नहीं अभियान है. क्योकि जयपुर को राजा महाराजाओं ने बसाया है यहां जयपुर के इष्ट भगवान गोविंद देव जी हैं. इसलिए जयपुर, जयपुर ही रहे. प्रताप सिंह ने कहा कि जयपुर की 50 लाख से अधिक की आबादी चाहती है कि जयपुर के टुकड़े ना हो और उसे उत्तर-दक्षिण में नहीं बांटा जाए. अब लोगों ने आवाज उठाई है और मैं उनके साथ हूं. मैं आज इन लोगों को भरोसा देता हूं जयपुर के टुकड़े नहीं होंगे. मैं जयपुर के लोगों को भरोसा देता हूं जयपुर एक ही रहेगा. ऐसा ही कांग्रेस और बीजेपी के विधायक भी चाहते हैं की जयपुर एक ही रहे. जयपुर के सम्मान में हम जयपुर के टुकड़े नहीं होने देंगे. जयपुर जैसा था वैसा ही रहेगा.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Jaipur: Why did Khachriyawas tell Gehlot, – ‘Don’t break us, join us’? Press Conference LIVE

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT