प्रेमिका ने तोड़ दी सगाई तो सिरफिरे प्रेमी ने लड़की को घर से किया अगवा, दोपहर में लिए 7 फेरे, देखें

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Jaisalmer: The handiwork of a mad lover, picked up the girlfriend from the house and took her to the forest, then…

social share
google news

लोग कहते हैं जमाना बड़ा खराब हो गया है.. लेकिन कौन जानता था जमाना इतना खराब हो जाएगा कि ऐसे-ऐसे नजारे भी देखने को मिलेंगे। लोग कहते हैं प्यार और इश्क में सब जायज है, लेकिन सवाल है कि ये जो हो रहा है क्या वो जायज है। ये तस्वीरें हैं जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके की.. जहां भरी दोपहरी में एक शादी हो रही है.. जी हां.. मैदान में सूखी घांस जलाकर एक सनकी दूल्हा जबरन एक लड़की को दुल्हन बनाकर सात फेरे ले रहा है। कानों को यकीन नहीं हो रहा तो गौर से देखिए.. वाह दूल्हे राजा.. शादी की ऐसी भी क्या हवस की लड़की को किडनैप ही कर लिया.. कुछ ना मिला तो भरी दोपहरी में घांस जलाकर सात फेरे लेने लगे। बता दें कि इस दूल्हे राजा का नाम है पुष्पेंद्र सिंह, और ये जिसे किडनैप करके शादी करने की कोशिश कर रहा है उसके साथ इसकी शादी होनी थी। लेकिन ऐन मौके पर लड़की का मन बदल गया। जी हां.. और वो 12 जून को किसी और से व्याह रचाने की तैयारी में थी। बस यही बात इस किडनैपर दूल्हे से बर्दाश्त नहीं हुई और उसने एक भयानक प्लान, 15-20 लोगों को साथ लेकर लड़की का अपहरण करने पहुंच गए और भरी दोपहरी में जबरन शादी कर ली।

अब लड़के की इस करतूत से इलाके के लोग सन्न हैं.. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.. मांप-बाप के आंसू नहीं रुक रहे। कि बच्ची की एक शादी होनी थी, दो की बात सामने आ गई और अब क्या पता एक भी हो या ना हो। हालांकि शिकायत के बाद जैसलमेर पुलिस ने आरोपी दूल्हे पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दूल्हा तो गिरफ्तार हो गया लेकिन लड़की के परिजनों की मांग है कि उसे किडनैप करने आए बाकी के करीब 2 दर्जन लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार हों। नहीं तो थाने के सामने धरना देंगे और इस लड़के की करतूत को सरेआम कर देंगे। सचमुच ये किडनैपर दूल्हा भी कमाल है जिसे प्यार में अपनी लुगाई की बेवफाई ना देखी गई तो किडनैप करके शादी कर ली।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Jaisalmer: The handiwork of a mad lover, picked up the girlfriend from the house and took her to the forest, then…

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT