Jalore: ‘बिपरजॉय’ तूफान के बाद तबाही का मंजर, बिजली के पोल उड़े, कई पेड़ जड़ से उखड़े!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Jalore: Scene of devastation after ‘Biparjoy’ storm, electric poles blown up, many trees uprooted!

social share
google news

अरबसागर से उठे बिपरजॉय चक्रवात का गुजरात मे तबाही के बाद शुक्रवार देर रात को राजस्थान में एन्ट्री हुई थी। शुक्रवार रात 11 बजे से ही क्षेत्र मे तेज हवा के साथ भारी बारिश का दौर जारी है, इसको लेकर मौसम विभाग का पहले से ही अलर्ट जारी था जिला प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जारी किया हुआ था। SDRF व NDRF की टीमें तैनात की गई थी। देर रात से बिपरजॉय चक्रवात के कहर से सैकड़ो बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए है, वहीं जगह-जगह पर पेड गिर गये है सांचौर शहर व हर जगह सड़क मार्गों पर पेड़ गिर गये जिससे आम रास्ता बाधित हो गया है। इसे लेकर प्रशासन मुस्तैद से डटा हूआ है ओर बचाव व राहत का कार्य किया जा रहा है सांचौर शहर मे एक पेट्रोल पंप का शेड पूरी तरह से बिखर कर नीचे गिर गया है। चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र की सड़कों पर गिरे पेड़ों को SDM हनुमानराम जाट व BDO मुलेन्द्रसिंह स्वयं ने खींच खींच कर हटा रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक क्षेत्र मे फिलहाल नुकसान का आंकलन नही किया जा सकता लेकिन पशुधन को ज्यादा नुकसान हूआ है वही तेज हवा से बिजली के पोल गिर गये है जिससे विधुत सप्लाई बाधित हो गई है वही शहर मे पेड़ व होर्डिंग गिर गए, जिसे नगरपालिका और जालोर प्रशासन हटा रहा है।

Jalore: Scene of devastation after ‘Biparjoy’ storm, electric poles blown up, many trees uprooted!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT