झालावाड़ शहर के राडी के बालाजी इलाके से कल शाम कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण महज इसलिए किया कि युवक के साले ने उनकी रिश्तेदार युवती के साथ प्रेम विवाह कर लिया था. हालांकि पुलिस ने वारदात (Crime News) के 24 घंटे के भीतर ही युवक रामचरण को कोटा जिले के सागोद थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपूरा से दस्तयाब कर लिया. पुलिस कार्रवाई के दोरान पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन कर लिया और अन्य आरोपी की तलाश जारी है. कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रज्योति शर्मा ने बताया कि झालावाड़ (Jhalawar News) शहर के बसेडा मोहल्ला इलाके के निवासी रामचरण नाम के युवक के साले ने पनवाड़ थाना क्षेत्र में एक युवती से प्रेम विवाह किया था. इसी मामले में रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के कुछ बदमाशों ने कल देर शाम युवक रामचरण को पहले किसी बहाने से शहर के राडी के बालाजी इलाके में बुलवाया और वहां से अपहरण कर ले गए. इस दौरान आरोपियों ने उससे उसका मोबाइल और बाइक भी छीन ली.